मानवता की मिशाल Saint Rampal Ji Maharaj
मानवता की मिशाल
Saint Rampal Ji Maharaj
प्रायः आज विश्व में सभी धर्मों के अनुयायी हैं और कोई सा भी धर्म सिद्धान्त आपस मे वैमनस्य भाव नही सिखाता परन्तु इन धर्मों के अज्ञानी धर्मगुरु अपने स्वार्थवश वास्तविक सिद्धान्त नही बताते जिससे आपस मे राग-द्वेष, ईर्ष्या पैदा हो गए और मानवता का पतन हो रहा है।
वास्तविक सतगुरु वही होता है जो सभी पवित्र धार्मिक सद्ग्रंथों से ज्ञान बताये और सभी के अंदर से सभी विकारों को समाप्त करे तथा आपस मे बिखरे मानव समाज को एकता के सूत्र में बाँधे।
वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज ऐसे संत हैं जिनके अध्यात्म ज्ञान का सारा विश्व लोहा मान चुका है और अपने आध्यात्मिक ज्ञान के प्रभाव से एक मानवता की मिशाल पेश की है। उनके द्वारा दिये गये अनमोल ज्ञान से लाखों लोग नशे जैसे दुर्व्यसन से मुक्त हो चुके और अपना खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
आज जहाँ पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है और इसी कारण से सभी लोग अपने घरों में कैद हैं।
भारत जैसा कृषि प्रधान देश भी इससे अछूता नही है और अधिकांश आबादी खाद्य सामग्री से जूझ रही हैं परंतु मानवता का पाठ पढ़ाने वाले संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों ने इस विषम घड़ी में असहाय लोगों को भोजन व खाद्य सामग्री वितरित की जो एक सराहनीय कार्य है। जिसको जितना सराहा जाए कम है।
वास्तव में देखा जाए तो मानवता का वास्तविक अर्थ भी यही है कि जो सुख दुःख की घड़ी में एक-दूसरे के काम आए और यह सब कुछ होता है एक पूर्ण संत के तत्वावधान में।
आज संत रामपाल जी महाराज ही ऐसे संत हैं जो पूरे विश्व मे आपसी सौहाद्र ओर शांति स्थापित कर सकते हैं।
www.jagatgururampalji.org
अवश्य देखे मंगल प्रवचन साधना टीवी पर शाम 7:30 बजे
Comments
Post a Comment
To more details must watch sadhna tv 7:30 pm